मंत्री के बयान का विरोध, कांग्रेस चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन
भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के अतिथि शिक्षकों के लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। शिक्षकों के अपमान के मुद्दे पर लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस सद्बुद्धि आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस पूरे प्रदेश में शिक्षकों का चरण पूजन और सम्मान करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का अपमान किया है, सीएम को तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए था।20 साल के आपके पाप का घड़ा आप शिक्षकों पर फोड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तो सड़कों पर आ जाऊंगा। बजट बढ़ा और एडमिशन कम हो गए यह कैसा प्रोत्साहन है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा स्कूल चलो अभियान है। शिक्षक भविष्य की नींव रखने का काम करते हैं। 2 हजार स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए क्लासरूम नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई थी तो हमने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। हमने कभी उनका अपमान नहीं किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में कांग्रेस अब पूरे प्रदेश में सद्बुद्धि आंदोलन चलाएगी। इस आंदोलन के तहत कांग्रेस ने शिक्षकों का चरण पूजन और सम्मान करने का निर्णय लिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई को सौंपी है। कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन शिक्षकों के सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है।