नवजात शिशु का शव मिला; पुलिस जांच में जुटी

नवजात शिशु का शव मिला; पुलिस जांच में जुटी

छिंदवाड़ा।

रविवार को देहात थाना क्षेत्र के पोआमा से कुंडाली मार्ग पर राहगीरों को एक नवजात शिशु का शव मृत अवस्था में दिखाई दिया।

राहगीरों ने देहात थाना पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी,जिसके बाद देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई की और मामले को संज्ञान में लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।