एक को बचाने में चार की मौत
कटनी।
कुंए में उतरे किसान समेत उसे बचाने उतरे तीन अन्य की मौत हो गई। गुरुवार की शाम मोटर उतारने कुंए में उतरे किसान को बचाने एक के बाद एक तीन लोग कुंए में उतरे और ऑक्सीजन की कमी से बेहोश हो गए। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया पर चारों किसानों की मौत हो गई।