यह ठीक बात नहीं: बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग गायब
सतना | कोरोना कर्फ्यू लगने की सूचना जारी होने के बाद शुक्रवार की सुबह रोजमर्रा की जरूरतों वाली सामग्री खरीदने बाजार में उमड़ पड़ी। शुक्रवार की सुबह जैसे ही बाजार खुले किराना व सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गईं। पुलिस प्रशासन भी भीड़ को नियंत्रित करने में अक्षम नजर आया। लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी के बाजारों में घूमते रहे। भीड़ के कारण मुख्य बाजारों की सड़कों पर जाम की स्थिति भी रही।
दरअसल लगातार हो रही मौतों और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते सुबह से दस दिन किराना खरीदने निकल पड़े। देखते ही देखते लगभग सभी क्षेत्रों में भीड़ नजर आने लगी। हालात ऐसे थे कि किराना दुकान में खरीदारी करने के लिए लोगों को आधे-आधे घंटे इंतजार करना पड़ा। हालांकि आदेश में स्पष्ट है कि भले ही किराना दुकानें बंद रहेंगी लेकिन किराना सामग्री की होम डिलेवरी जारी रहेगी। बावजूद इसके लोग नहीं माने और खुद खरीददारी करने निकल पड़े।
पन्नीलाल चौक
सबसे ज्यादा भीड़ यहीं रही। सुबह 10 बजे के बाद यहां भीड़ बढ़ना शुरू हुई। किराने से लेकर कपड़े की दुकान, शादी से जुड़े सामान की खरीदारी करने यहां लोग पहुंचे। पन्नीलाल चौक से सटे बाजार में दिन भर भीड़ उमड़ती रही जिससे जाम भी लगता रहा।
जयस्तंभ चौक
शुक्रवार को सामान्य दिनों की तुलना में करीब दोगुना भीड़ थी। क्योंकि यहां फुटकर खरीदी करने के लिए लोग यहां आते हैं। यहां दिनभर जाम लगा रहा। जयस्तंभ चौक में सब्जी, फल के ठेलों और किराने की दुकान पर जमकर खरीदारी हुई।
सब्जी मंडी लालता चौक
यहां भी दिनभर लोग ट्रैफिक जाम से परेशान होते रहे। सब्जी मंडी में लोग थोक में सब्जी खरीदते नजर आए । कई लोगों को बोरियां भर भरकर आलू -प्याज ले जाते देखा गया। लालता चौक भी भीड़ रही जहां लोगों ने खूब फुटकर खरीदी की।
स्टेशन रोड
यहां लोग सुबह से ही साड़ी, बर्तन, रेडिमेड गारमेंट सहित किराने की दुकानों पर खरीददार देखे गए। भीड़ ऐसी थी कि कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में पुलिसकर्मी भी बेबस
नजर आए।
शगुन के सामान से लेकर बर्तन, गहने, कपड़े, एसी-फ्रिज की खरीदारी
सतना निवासी पंकज उर्मलिया की 30 अप्रैल की शादी है। उनके परिजनों को आशंका है कि कहीं आगामी दिनों में दुकानें बंद करने के निर्देश न आ जायं इसी डर से उन्होने शुक्रवार की सुबह ही शादी के लिए सामान की खरीदी की । सबसे पहले उन्होंने स्टेशन रोड स्थित पगड़ी की दुकान पर वर के लिए पगड़ी पसंद की। पंकज की ही तरह दूसरे और भी लोग थे जो शादी की खरीदारी करने आए थे। शादी के लिए बर्तन, गहने, साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स में एसी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, डाइनिंग सेट, बैड की खासी बिक्री हुई।