विधानसभा के बजट सत्र का लाइव प्रसारण किया जाए

विधानसभा के बजट सत्र का लाइव प्रसारण किया जाए

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर से मांग की है कि विधानसभा के बजट सत्र का लाइव प्रसारण किया जाए। उन्होंने मांग की है कि अगर विपक्षी दल के विधायकों का प्रसारण नहीं होता है तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बजट पर भाषण के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगाई जाए।
सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र 1 जुलाई से शुरू होना है। 19 जुलाई तक चलने वाले सत्र में ’मोहन सरकार’ वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। सत्र शुरू होने से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। सिंघार ने मांग की है कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सत्र की पूरी कार्रवाई जनसंपर्क और मीडिया चैनलों के जरिए लाइव प्रसारित की जाए। यदि विपक्षी दल के विधायकों का प्रसारण नहीं होता है तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बजट पर भाषण के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगाई जाए।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश सरकार ने विभागों को अभी चार माह का बजट दिया है। यानी विभागों के पास जुलाई माह के लिए बजट है। जुलाई के बाद खर्चों के लिए राशि की व्यवस्था करनी होगी। इसको लेकर वित्त विभाग काम कर रहा है। 8 माह के लिए राज्य का बजट तैयार हो रहा है। एक जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में इस बजट को सदन में पेश किया जाएगा। सदन की हरी झंडी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।