9वीं-11वीं की परीक्षा रद्द, अद्र्घवार्षिक परीक्षा और टेस्ट के आधार पर होगा मूल्यांकन
सतना। कोरोना के फैल रहे संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। अकादमिक सत्र के पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन होगा। इस संबंध में शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव जयश्री कियावत ने आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम 30 अपै्रल तक घोषित होगा।
ये होगा मूल्यांकन का आधार
- विभाग द्वारा रिवीजन टेस्ट एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर परिणाम घोषित होगा।
- परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट 5 के आधार पर होगी
- एक से अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को कृपांक के रूप में अधिकतम 10 अंक प्रदान किए जा सकते हैं।
- कृपांक के बाद भी यदि विद्यार्थी को 2 अथवा अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए तो उसे परीक्षा हेतु दूसरा अवसर मिलेगा।
- जिन विद्यार्थियों में पूर्व परीक्षा के न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए तो उन्हें पुन: परीक्षा देनी होगी