केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा- किसानों के फायदे का है कृषि का बिल

सतना | केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे। यहां उन्होने सर्किट हाउस में  मीडिया कर्मियों से एकअनौपचारिक चर्चा में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जितना पाप किया है वह अभी धुला नहीं है । पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जितने पाप किए हैं वह अभी पूरी तरह से धुले नहीं हैं अभी पाप बाकी हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भोपाल के नीलम पार्क में आंदोलन कर रहे किसानों की गिरफ्तारी पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसकी गिरफ्तारी सही है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने लव जिहाद के कानून पर कहा कि कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है और होनी ही चाहिए। सरकार को इस बात का अधिकार है  कि वह अपना कानून बनाए और रोकथाम करें। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने किसानों से एमएसपी में खरीदी को लेकर साफ किया कि जो एमएसपी हमने तय किया है वह किसानों के हित में है। 6 साल पुराना इतिहास उठाकर देखेंगे तो ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं थी ।

सरकार के इस नए कानून से किसानों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सतना पहुंचे थे। सतना में पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जैतवारा के मरवा गांव पहुंचकर आरपीएफ में सेवा दे चुके दिवंगत संतोष त्रिपाठी के निवास में श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात केन्द्रीय इस्पात मंत्री सांसद गणेश सिंह के साथ धारकुंडी आश्रम पहुंचे और धारकुंडी महाराज के वर्चुअल दर्शन किए।