ओलंपिक्स में पहली बार नॉकआउट मैच में एक-दूसरे से भिड़े भारतीय शटलर, सेन ने प्रणॉय को हराया
पेरिस ओलंपिक्स-2024 में गुरुवार को मेन्स सिंगल्स के प्री क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने साथी शटलर प्रणॉय एचएस को हरा दिया। सेन ने यह मैच 21-12, 21-6 से जीता। गौरतलब है कि ओलंपिक्स इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बैडमिंटन इवेंट के नॉकआउट राउंड में दो भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़े।