चहल की वाइफ ने सिखाया कोहली को डांस:विराट को हुक स्टेप कराती नजर आईं धनश्री, सोशल मीडिया पर Video ने मचाई सनसनी
चहल की वाइफ ने सिखाया कोहली को डांस:विराट को हुक स्टेप कराती नजर आईं धनश्री, सोशल मीडिया पर Video ने मचाई सनसनी
RCB ने शेयर की बिहाइंड द सीन क्लिप
RCB ने अपने हुक स्टेप चैलेंज का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चहल की पत्नी धनश्री ने विराट कोहली को हुक स्टेप सिखाने में मदद की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। RCB ने इस वीडियो की बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि धनश्री ने किस तरह से विराट को ये स्टेप सिखाया।
डांसर हैं धनश्री
धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर 25 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। धनश्री बॉलीवुड गानों को रीक्रिएट करती हैं। इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं। धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा अपने खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही साल दिसंबर 2020 में शादी की थी।