जैन समाज की एंट्री से अब धार भोजशाला का मामला त्रिकोणीय
धार।
मध्यप्रदेश के धार भोजशाला विवाद में जैन समाज की एंट्री से अब मामले ने त्रिकोणीय स्वरूप ले लिया है। भोजशाला को जैन समाज का गुरुकुल होने के दावे के साथ जैन समाज ने सुप्रीम कोर्ट से पूजा के अधिकार और भोजशाला जैन समाज को सौंपे जाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।