कोरोना बे-काबू: नागा साधू समेत 3 की मौत, पहली बार आए एक साथ 322 पॉजिटिव
सतना | जिले में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है और संक्रमितों की जान जा रही है। रोजाना मौत के आकड़े जिस तरह से सामने आ रहे है ऐसे में हालात काबू में होते नहीं दिख रहे हैं। सतना में आए दिन संक्रमितों के मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। बुधवार को 4 मौत हुई तो गुरुवार को भी तीन की जान वायरस ने लील ली है और कोरोना से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 113 हो चुकी है। जबकि पॉजिटिव आने वाले रोज पुराने रिकार्ड तोड़ रहे हैं।
बुधवार को 242 संक्रमित सामने आए हैं जो सबसे बड़ा आंकड़ा था पर गुरुवार को जो पॉजिटिव संख्या 322 सामने आई है वो सतना मिले में अब तक सबसे बड़ा कोविड ब्लॉस्ट है। इसके पहले एक ही दिन में एक साथ 322 संक्रमित कभी नहीं आए हैं। गुरूवार को शिक्षा विभाग के पूर्व जेडी और कालेज के प्रोफे सर समेत पुलिस थानों में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जबकि चित्रकूट के महामंडलेश्वर-शिक्षक समेत तीन की मौत कोरोना से हुई।
प्रोफेसर परिवार समेत संक्रमित
एक ही परिवार के कई लोग एक साथ संक्रमित हो रहे हैं। सतना में लगातार ऐसी जानकारी सामने आ रही हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में सरकारी कालेज के प्रोफोसर के साथ उनको पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है, जिसमें बहू-बेटा व पत्नी भी कोरोना की जद में हैं। तिवारी परिवार में चार संक्रमण के साये में हैं। जबकि इसी कालेज में रहे पूर्व प्राचार्य व जेडी शर्मा पर भी कोरोना का अटैक हुआ है।
शहर के दो थाने संक्रमित
कोरोना में आमजनों की जान बचाने पुलिस सड़कों पर है और खुद संक्रमण से बचकर लोगों को बचाने का प्रयास तो कर रही है पर संक्रमण उनको भी नहीं छोड़ रहा है। गुरुवार को शहर के दो बड़े थानों में कोरोना की आमद हुई है। कोलगवां थाने में एक आरक्षक और सिपाही तो सिटी कोतवाली में तीन पुलिस कर्मी पॉजिटिव आए हैं। अब इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगालनी होगी वरना खतरा बढ़ सकता है।
शिक्षक की पन्ना में मौत
कोरोना से मरने वाले सतना के निवासी गुरुवार को तीन है। जिसमें एक शिक्षक की मौत पन्ना में हुई है तो महामंडलेश्वर की मौत संक्रमण उपचार के दौरान देहरादून में होने की बात सामने आ रही है। वहीं एक नामदेव परिवार निवासी सतना के युवक की मौत भी पॉजिटिव होने के बाद हुई है। समाचार लिखे जाने तक सतना में दो की मौत गुरुवार को है। हालांकि महंत की मौत दो दिन पहले हो गई थी और कुल तीन की मौत सामने आई है।