विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर समर्थन से मिली ताकत, बढ़ा उत्साह: नारायण
सतना | विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अब नारायण अकेले नहीं है। जिले का बड़ा व्यापारी वर्ग भी अब इस मांग को लेकर सामने आ चुका है और वो नारण के साथ है। व्यापर जगत में अपना अहम मुकाम रखने वाले कारोबारियों ने बुधवार को असोका पैलेस में हमारा विंध्य हमे लौटा दो की मांग को हवा दी और एक बैठक भी की है। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी जनों का समर्थन मिलने से हौंसला बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरी व्यक्तिगत नहीं है। इस मुद्दे पर जिसने भी सकारात्मक दृष्टिकोण से सोचा है वह कंधा से कंधा मिलाने को तैयार है और यह बैठक इसी का नतीजा है। व्यापारियों का समर्थन मिलने से इस अभियान को नई ऊर्जा के साथ नई दिशा भी मिली है। व्यापारियों के प्रयासों से ही यह बैठक सफल हो पाई है।
विधायक ने कहा कि पूर्व सांसद और विधायक जनहित का मुद्द उठाकर आगे बढ़ते हैं लेकिन मैं सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं लेकिन इस भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। मैं विधायक रहूं या न रहूं, विन्ध्य प्रदेश के पुनर्गठन होने तक मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को सतना में सभा है जबकि 4 अप्रैल को नौगांव एवं 18 अप्रैल को शहडोल में बड़ी बैठके और सभाएं होने जा रही हैं।
व्यापारियों ने भी कहा-हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो
विन्ध्यप्रदेश के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे अभियान को इस वक्त एक बड़ी ताकत मिली जब यहां अशोका पैलेस में सम्पन्न व्यापारियों की बैठक के दौरान विन्ध्य चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल ने मांग का समर्थन करने की घोषणा की। चेम्बर के वर्तमान पदाधिकारियों से चर्चा कर समर्थन करने का प्रयास करूंगा क्योंकि यह मुद्द जन-जन के सहयोग से सफल होगा, साथ ही 25 मार्च को इसी मुद्दे को लेकरे होने वाली सभा में व्यापारियों की हर संभव सहभागिता होने की भी बात रखी। इस मौके पर नगर के प्रबुद्ध व्यापारी जनों ने एक सुर में कहा कि हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो।