ऑनलाईन दिव्य बिग ब्रेकिंग; कोलकाता के आर जी कर हॉस्पिटल पर प्रदर्शनकारियों का हमला, घटना के सबूत मिटाए जाने की आशंका

ऑनलाईन दिव्य बिग ब्रेकिंग; कोलकाता के आर जी कर हॉस्पिटल पर प्रदर्शनकारियों का हमला, घटना के सबूत मिटाए जाने की आशंका

ऑनलाईन दिव्य अपडेट;

कोलकाता के आर जी कर हॉस्पिटल पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने हमला कर दिया। महिला डॉक्टर के बलात्कार और और हत्या की घटना के विरोध में परिसर में ही बनाए गए धरना स्थल और आर जी कर हॉस्पिटल के अंदर भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। आर जी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के वॉट्स एप ग्रुप्स में जारी चर्चा के अनुसार बलात्कार और हत्या के घटना स्थल "सेमिनार हॉल" में भी तोड़ फोड़ की गई है। आर जी कर हॉस्पिटल के इन ग्रुप्स में घटना के सबूत मिटा दिए जाने की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं।