गाज़ा पर इजरायली हमला: सौ की मौत
गाजा के एक स्कूल पर इजरायली सेना (Israel airstrike) के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. गाजा के इस स्कूल में विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी थी. हमास के मीडिया कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि ये हमला गाजा सिटी के दराज तुफाह इलाके में स्थित अल ताबाईन स्कूल पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हमला तब हुआ, जब शरणार्थी सुबह की नमाज अदा कर रहे थे. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए. बयान में आगे बताया गया कि मेडिकल टीम शवों को निकालने की कोशिश कर रही है.






