किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस 12 को करेगी विधानसभा का घेराव

किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस 12 को करेगी विधानसभा का घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस इस बार बजट सत्र के दौरान 12 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। इस घेराव में बड़ा मुद्दा प्रदेश में किसानों को 2700 रुपए समर्थन मूल्य दिलाना होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जीतू पटवारी ने नवनियुक्त किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और अन्य नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा की।
पटवारी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उनसे वादा किया था कि वे 2700 रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस देंगी। लेकिन अब सिर्फ 2600 रुपए ही दिए जाने की बात हो रही है। इसलिए कांग्रेस विधानसभा सत्र में घेराव करेगी और इस मुद्दे को उठाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे से मुकर गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में सौरभ शर्मा के परिवहन घोटाले वाले मामले को भी पार्टी प्रमुखता से उठाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी कर ली है। वहीं अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय आए किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चौहान ने कहा कि किसानों के हक सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष के साथ लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को न्याय दिला कर रहेंगे।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वे ईओडब्ल्यू में 250 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उठाऊंगा। उन्होंने अपने ट्वीट में दो अफसरों के नाम का भी जिक्र किया। बता दें कि यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाया था। कटारे का कहना है कि इस मामले में केवल एक पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करके बड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।