शराब के नशे में टीआई ने तोड़े कारों के शिशे
छिंदवाड़ा। जबलपुर की गौर चौकी अंतर्गत आकर्ष एनक्लेव कॉलोनी में बीती देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब एक पुलिस अफसर ने शराब के नशे में 8 से ज्यादा कारों के कांच तोड़ दिए। कालोनी वालों को यह भी समझ में नहीं आया कि आखिर जो पुलिस लोगों की रक्षा के लिए है वही आखिर लोगों के कारों के कांच क्यों तोड़ रही है ।
बताया जा रहा है कि संजय भलावी पहले जबलपुर के विभिन्न थानों में टीआई रूप में पदस्थित थे उन्हें अब छिंदवाड़ा के चौरई थाने में तबादला कर दिया गया है। उनका जबलपुर में इसी आकर्ष एनक्लेव कॉलोनी में घर भी है, कल रात शराब के नशे में धुत संजय भलावी ने बिना कारण लोगों की कार तोड़ना शुरू कर दी और जब लोगों ने इसका प्रतिरोध किया तब संजय भलावी ने उन्हें धमकाया, यही नहीं कुछ लोगों को जाति सूचक शब्दों से भी प्रताड़ित भी किया।