नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री गोविंद सिंह ने भेजा मानहानि नोटिस

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री गोविंद सिंह ने भेजा मानहानि नोटिस

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस परिवहन विभाग में घोटाले के आरोपों को लेकर भेजा गया है, जिसमें उमंग सिंघार ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार से अर्जित पैसों से 15 सौ करोड़ रुपए की जमीन खरीदी गई है। उन्होंने इस मामले को सौरभ शर्मा प्रकरण से भी जोड़ा और दावा किया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसमें सीधा लाभ उठाया है। इन आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इन आरोपों को झूठा और आधारहीन बताते हुए कहा कि इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इसी कारण उन्होंने उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। मानहानि के इस नोटिस में उमंग सिंघार को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अगर वे तय समय में जवाब नहीं देते हैं, तो मंत्री कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
मंत्री गोविंद सिंह द्वारा दिए नोटिस को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नोटिस का जवाब वे देंगे। न डरे हैं और न डरेंगे। मामले को लेकर वे अदालत भी जाएंगे।