मंत्री ने बदमाश से कहा, बेटा जेल जाओगे अब तुम

 मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने महिला को परेशान करने वाले एक बदमाश को फोन पर जेल भेजने की चेतावनी दे डाली। दरअसल जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली महिला को एक बदमाश लंबे समय से परेशान कर रहा था। महिला मंत्री के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला ने मंत्री को शिकायत की थी कि उसके मकान पर क बदमाश में कब्जा कर रखा है। बदमाश उन्हें धमका रहा है। इस पर मंत्री ने फोन पर बदमाश से चर्चा करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी कि वह महिला को परेशान ना करे। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री ने बदमाश को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं को परेशान करना बंद करो, किसी के साथ गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जेल जाओगे अब, यहां कानून का राज है, गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।