नाव के सहारे नदी पार कराते हैं मोटर साइकिल

देश ने भले ही कितनी ही तरक्की कर ली है, मगर दूर-दराज के गांवों में आज भी पुराने ढ़र्रे पर जीवन जीने की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं को देख सच सामने आ ही जाता है कि विकास अभी भी अधूरा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो और कहीं का नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है। वीडियो में जो दिखाया जा रहा है वह शहडोल जिले के ग्राम विजयसोता की तस्वीर है। यह तस्वीर बयां कर रही है कि ग्रामीण अंचल में लोग भले ही आधुनिक संशाधनों का उपयोग करने लगे हैं, मगर विकास के नाम पर ग्रामीण अब भी परेशान हैं। वीडियो में जो दिखाया जा रहा है इसके पीछे की कहानी यह है कि ग्राम विजयसोता के नागरिक नदी को पार करने के लिए अब भी नाव का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं वे अपने वाहनों को भी नाव के सहारे नदी पार कराने को विवश हैं। यहां की सोन नदी पर पुल ना बनने के कारण करीब इस अंचल के 60 गांवों के लोग इसी तरह से जान हथेली पर रख रोजाना नदी पार करने को विवश हैं।