राजमाता को श्रद्धांजलि देने आए बुजुर्ग गश्त खाकर गिरे, सिंधिया जुटे सेवा में

राजमाता स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया  को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर निवासी 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा अपने पुत्र के साथ ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस पहुंचे। तभी अचानक उनको गश्त आ गया यह देख तुरंत ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बुजुर्ग के पास ही जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सेवा में लग गए जब तक वह स्वस्थ नहीं हो गए और महान आर्यमन सिंधिया बुजुर्ग बाबा की लाठी  लिए मासूमियत से खड़े हो गए। जब बुजुर्ग को ठीक लगा तो सिंधिया ने अपनी गाड़ी से उन्हें उनके घर भेजा।