ओलंपिक्स में इस साल मिले स्वर्ण रजत और कांस्य पदक की कितनी हैं कीमतें?

ओलंपिक्स में इस साल मिले स्वर्ण रजत और कांस्य पदक की कितनी हैं कीमतें?

फोर्ब्स के अनुसार, 24 जुलाई को सोने, चांदी और लोहे की कीमतों के आधार पर पेरिस ओलंपिक्स 2024 के स्वर्ण पदक की कीमत लगभग $950 (₹79,750) है। रजत पदक 507 ग्राम चांदी और 18 ग्राम लोहे से बना है और इसकी कीमत लगभग $486 (₹40,800) है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्य पदक की कीमत लगभग $13 (₹1,090) है।