कमला हैरिस ने डेमोक्रेट्स से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हासिल किए पर्याप्त वोट
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए पार्टी प्रतिनिधियों के पर्याप्त वोट हासिल कर लिए हैं। कमला ने X पर लिखा, "मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं... औपचारिक तौर पर अगले हफ्ते नॉमिनेशन स्वीकार करूंगी।" गौरतलब है, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में थे।