सना मकबूल ने जीती Bigg Boss की ट्रॉफी, मिले 25 लाख रुपये, हारे रैपर नेजी
6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है। टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं। रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे। डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ।
सना मकबूल जीतीं ट्रॉफी
सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। उनका पहले दिन से शो जीतने का सपना था। आखिरकार उनकी शो जीतने की ख्वाहिश पूरी हुई। वो 25 लाख की प्राइज मनी जीतीं। रैपर नेजी रनर अप बने।