सौ करोड़ के पार हुआ सिम पोर्ट कराने का आंकड़ा
रिपोर्ट्स में ट्राई के हवाले से बताया गया है कि रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद 6 जुलाई 2024 को भारत ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया। बकौल रिपोर्ट्स, भारत ने अबतक 100 करोड़ मोबाइल नंबर पोर्टिंग रिक्वेस्ट हासिल कर लीं। भारत में हर माह तकरीबन 1.1 करोड़ सिम पोर्ट के अनुरोध मिलते हैं।