विनेश की संन्यास लेने की घोषणा के बाद बयानों के दौर

विनेश की संन्यास लेने की घोषणा के बाद बयानों के दौर

ऑनलाईन दिव्य अपडेट 

- विनेश फोगाट के कुश्ती से सन्यास लेने के ऐलान के बाद पहलवान बजरंग पुनिया का बयान
- पुनिया बोले, आप हारी नहीं हो, आपको हराया गया है।
- विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा, वह दुखी है, उसको लौटकर आने दीजिए, उसे मनाएंगे।
- पेरिस ओलंपिक में मिली निराशा के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान कर दिया है।
- गुरुवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर अपने इस फैसले की जानकारी दी।
- विनेश ने ट्वीट में लिखा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत.. सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब... अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।