ऑनलाईन दिव्य अपडेट: आज 8 अगस्त के प्रमुख समाचार
आज 8 अगस्त के प्रमुख समाचार
- राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सभापति हुए नाराज।
- सभपति जगदीप धनखड़ नाराज होकर कुर्सी से उठकर चले गए।
- धनखड़ विपक्षी नेताओं की नारेबाजी से नाराज थे।
- उन्होंने कहा कि आज यहा जो हुआ, वह ठीक नहीं है। यहां मुझे नहीं, बल्कि सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है।
- धनखड़ बोले विपक्ष के नेता मेरे खिलाफ टिप्पणी कर रहे है, मेरा अपमान कर रहे हैं, ऐसे में में इस कुर्सी पर बैठने के लिए खुद को सक्षम नहीं पा रहा हूं।
- वहीं विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सदन में विनेश फोगाट के मुद्द को उठाना चाह रहे थे। इसकी अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी नेता नारेबाजी करने लगे। इस पर ही सभापति नाराज हो गए।
- सभापति धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को लगता है कि सिर्फ उन्हीं का दिल दुख रहा है, पूरा देश उस लड़की की वजह से दुखी है।
- धनखड़ ने कहा हर कोई इस स्थिति को साझा कर रहा है, लेकिन इसका फायदा उठाना, इसका राजनीतिकरण करना उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है। उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है।