Punjab: भाजपा में शामिल हुईं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी, पटियाला सीट से हो सकती हैं प्रत्याशी

Punjab: भाजपा में शामिल हुईं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी, पटियाला सीट से हो सकती हैं प्रत्याशी

Punjab: भाजपा में शामिल हुईं कैप्टन अमरिंदर सिंह की

पत्नी, पटियाला सीट से हो सकती हैं प्रत्याशी

Lok Sabha Chunav News: गत 30 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में पहला मौका

होगा, जब भाजपा का कोई उम्मीदवार पटियाला सीट से चुनाव लड़ेगा।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav News) को लेकर देश में सियासी माहौल गर्म है। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल मैदान में उतार चुके हैं। सभी को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है। यहां पढ़िए 14 मार्च की प्रमुख चुनावी खबरें

30 साल में पहली बार पटियाला में भाजपा प्रत्याशी

पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी बेटी जय इंदर कौर के बाद पंजाब की पटियाला सीट से चार बार कांग्रेस सांसद रहीं उनकी पत्नी परनीत कौर भी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गईं। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में उन्होंन भाजपा की सदस्यता ली। परनीत कौर इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हो सकती हैं। गत 30 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में पहला मौका होगा, जब भाजपा का कोई उम्मीदवार पटियाला सीट से चुनाव लड़ेगा।

Punjab: आम आदमी पार्टी ने जारी की 8 प्रत्याशियों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए 8 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में मान सरकार के 5 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नासिक में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में है। आज राहुल नासिक में रोड शो करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।