दिल्ली: किसान मजदूर महापंचायत में 37 संगठनों के 4000 लोग पहुंचे, राकेश टिकैत ने कही यह बात
दिल्ली: किसान मजदूर महापंचायत में 37 संगठनों के 4000
लोग पहुंचे, राकेश टिकैत ने कही यह बात
Kisan Mahapanchayat At Ramila Maidan LIVE Updates: किसान
संगठनों के नेताओं ने अपने संबोधन में एक बार फिर एमएसपी की मांग उठाई।
नई दिल्ली। किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस शर्त पर दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी है कि वे ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पंजाब और हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में जुटे हैं।
Kisan Mahapanchayat At Ramila Maidan LIVE Updates
रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत में 37 किसान संगठनों के चार हजार लोग पहुंचे हैं। भाकियू के राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार संयुक्त किसान मोर्चा को तोड़ने की कोशिश करेगी। जो भी सरकार किसानों के विरुद्ध फैसले लेगी, उसके विरुद्ध हमारा आंदोलन जारी रहेगा। भले किसी दल की सरकार हो हमे किसी दल से कोई लगाव नहीं है।
किसान महापंचायत में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस शर्त के साथ किसानों के जमावड़े की अनुमति दी है कि महापंचायत में न तो 5000 से अधिक प्रतिभागी होंगे और न ही आयोजन स्थल के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जाने की अनुमति होगी।
इससे पहले महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को पंजाब के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में किसान रवाना हुए। अधिकतर किसान ट्रेनों से गए तो कुछ ने निजी वाहन से जाना उचित समझा।
बता दें, पिछले दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रालियों से जाने पर एतराज जताया था। इसे देखते हुए किसान इस बार ट्रेनों और बसों में रवाना हुए हैं।