रीवा में पकड़ा गया 68 लाख रुपए का गांजा, नारियल के बीच छिपाकर उड़ीसा से लाई जा रही थी खेप

रीवा रीवा जोन के आईजी उमेश जोगा की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों पर एक और बड़ा प्रहार किया है। नारियल के बीच छिपाकर उड़िसा से लाई जा रही गांजा की खेप को जब्त किया है। खास बात यह है कि इस कार्रवाई के दौरान सतना जिले के कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जयसवाल उर्फ जस्सा का दायां हाथ अनुज जयसवाल अपने 7 साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है। इस प्रकरण में कार्रवाई शहर की अमहिया पुलिस कर रही है। आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। गांजा पकड़े जाने के बाद आईजी व एसपी वस्तुस्थिति का जायजा लेने खुद अमहिया थाना पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि आईजी उमेश जोगा की नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के मलकानगिरी से गांजा की भारी-भरकम खेप सीधी के लिए रवाना हुई है। मुखबिर की सूचना पर आईजी ने गांजा लोड ट्रक और उसकी पायलेटिंग करने वाली कार पर सतना जिले के बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर पहाड़ से ही निगरानी शुरू कर दिया था। एक टीम उक्त वाहनों पर नजर बनाए हुई थी। वहीं जिले के अमहिया, रायपुर कर्चुलियान और बिछिया थाना प्रभारी को पुलिस टीम के साथ जिले के अलग-अलग मार्गों पर तैनात किया गया। इस दौरान अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की टीम ने गांजा लोड ट्रक की पायलेटिंग करने वाली डस्टर कार क्रमांक एमपी 19 सीजी 3268 को पकड़ लिया। जिसमें कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा का रिश्तेदार अनुज जायसवाल अपने तीन अन्य साथियों के साथ सवार था। 

कुछ ही देर में पीछे आ रहे गांजा लोड ट्रक क्रमांक सीजी 04 3ए 9836 को भी रोक लिया गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से 10 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन करीब 120 किलो था। वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान उसमे से 48 पैकेट यानी 566 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही ट्रक में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। गांजा पकड़ने के बाद सूचना आईजी उमेश जोगा एवं एसपी राकेश कुमार सिंह को दी गई। तत्पश्चात दोनों वाहन व आरोपियों को पकड़ कर अमहिया थाना ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में आईजी व एसपी भी पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
इस कार्रवाई में कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जयसवाल जस्सा का रिश्तेदार व दायां हाथ अनुज जयसवाल पुुत्र पुरुषोत्तम जयसवाल 27 वर्ष निवासी भदनपुर पहाड़ थाना बदेरा सतना गिरफ्तार हुआ है। इसके अलावा राजेश साकेत पुत्र दमरी साकेत 41 वर्ष, आदित्य जयसवाल पुत्र रामभवन 22 वर्ष, आशीष कुमार साकेत पुत्र रामाधार साकेत 20 वर्ष, गणेश बहेलिया पुत्र भगवानदीन 35 वर्ष, सुपल अधिकारी पुत्र कमल अधिकारी 22 वर्ष सभी निवासी भदनपुर पहाड़ थाना बदेरा एवं गौरांग साना पुत्र धीरेन्द्र साना 28 वर्ष निवासी पदमगिरी थाना मलकानगिरी उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

भदनपुर पहाड़ से पीछे लगी थी पुलिस टीम
आईजी उमेश जोगा की नॉरकोटिक्स टीम गांजा तस्कर अनुज जयसवाल पर पैनी नजर रख रही थी। शुक्रवार को उसके द्वारा जैसे ही ट्रक और कार में लोड गांजा की खेप रीवा की ओर रवाना की गई तो पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी। टीम ने आईजी को इस संबंध में अवगत भी कराया था। उन्हीं के निर्देश पर अमहिया, बिछिया एवं रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारियों को टीम के साथ अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया था। जिसके चलते गांजा पकड़ने में सफलता मिल गई।

मेरे द्वारा बनाई गई नॉरकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि अनुज जयसवाल निवासी भदनपुर पहाड़ थाना बदेरा गांजा की बड़ी खेप ट्रक में लोड कर सीधी ले जा रहा है। लिहाजा रीवा में पकड़ने के लिए तीन टीमों को तैनात किया गया था। टीम ने सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए न सिर्फ गांजा की खेप को पकड़ लिया है, बल्कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा परिवहन में शामिल एक ट्रक और कार को भी जब्त किया गया है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उमेश जोगा, आईजी रीवा जोन

अनुज सम्हाल रखा था गांजा का अवैध कारोबार
सूत्रों की माने तो सतना के कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जयसवाल उर्फ जस्सा के पकड़े जाने के बाद उसका दायां हाथ अनुज जयसवाल ही पूरे कारोबार को सम्हाल रखा था। वह उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप मंगाकर रीवा, सीधी, सतना में सप्लाई करता था। लिहाजा पुलिस काफी लंबे समय से उसकी रेकी में लगी हुई थी। यही वजह है कि शुक्रवार को उसे गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस कारोबार में शामिल उसके 6 अन्य साथियों को भी पकड़ा गया।