चावल में 25 फीसदी से ज्यादा मिला टूटन, अधिकारियों पर गिरी गाज
रीवा | मिलरों द्वारा गोदाम में जमा किए गए चावल के गुणवत्ता की जांच करने दो महीने पूर्व रीवा पहुंची दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के बाद प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम अभिजीत अग्रवाल ने खाद्य नियंत्रक सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बुधवार को की गई समीक्षा बैठक के बाद डीएम नॉन से हर माह तीन से चार फीसदी चावल की कमी के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान सही जवाब न दे पाने के चलते उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही चोरहटा गोदाम प्रभारी संजीव मिश्रा तथा पीटीएस के गोदाम प्रभारी श्री गुप्ता को भी निलंबित किया है।
गोदामों से मिलरों को दी गई धान की मिलिंग के बाद जो चावल गोदाम में जमा किए गए हैं, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं। हर लॉट में 28 फीसदी का ब्रोकेन मिलने के बाद प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने गोदाम से गायब किए गए चावल के एक-एक दाने की भरपाई करने के लिए कहा है। दरअसल शासन का जो मापदण्ड चावल जमा करने में निर्धारित किया गया है, उसमें मिलरों से जमा किए गए चावल में 25 फीसदी तक ही ब्रोकेन की छूट है। जबकि पीटीएस एवं चोरहटा में जो चावल जमा किए गए हैं, उनमें 28 से 30 फीसदी ब्रोकेन पाए जाने का प्रतिवेदन दिल्ली की टीम ने पूर्व में ही दे दिया था। ऐसी स्थिति में बुधवार को नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक ने अधिकारियों को चावल जमा करने में की गई लापरवाही की सजा निलंबन देकर की है।
डीएम ने नहीं की मॉनीटरिंग
मिलरों द्वारा जब मिलिंग के बाद चावल गोदाम में जमा कराया जा रहा था, ऐसी स्थिति में चावल किस स्थिति में जमा हो रहा है इसकी जांच जिला नियंत्रक द्वारा भी किया जाना चाहिए। पीटीएस एवं चोरहटा के गोदाम में जो चावल जमा कराया गया है, उसे गोदाम प्रभारियों ने नजरअंदाज कर दिया। ऐसी स्थिति में वेयर हाउस के मापदण्ड में जमा किए गए चावल पूरे नहीं बैठ रहे हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला नियंत्रक आरबी तिवारी को मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर एमडी नॉन अभिजीत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है।
मिलिंग का काम बंद
जनवरी से मिलरों को गोदाम से मिलिंग के लिए दी जाने वाली धान का उठाव अब नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में मिलिंग का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। जिले में 34 लाख 88 हजार क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई थी। जिसमें 30 मिलरों से 28 हजार 621 मीट्रिक टन का अनुबंध किया गया था। 22 मिलरों द्वारा मिलिंग का कार्य शुरू किया गया था जिसमें 9 हजार 427 मीट्रिक टन धान दी गई थी। जिसमें 6 हजार 316 मीट्रिक टन चावल जमा किया जाना था। मिलरों द्वारा जो चावल जमा कराया गया है, उसमें 2 हजार 899 मीट्रिक टन चावल है। जबकि अभी 3 हजार 417 मीट्रिक टन चावल जमा करना शेष है। गोदामों में अब 3 लाख 39 हजार 465 मीट्रिक टन धान मिलिंग के लिए शेष बकाया है।
जिले के सात मिलरों को गोदाम में जमा किए गए चावल लौटाकर अच्छी क्वालिटी के चावल जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि पीटीएस गोदाम में सात लॉट चावल जमा किए गए हैं, जिनमें 28 फीसदी टूटन मिला है। ऐसी स्थिति में गोदाम प्रभारी को निलंबित कर उनका मुख्यालय सागर निश्चित किया गया है। जिन मिलरों द्वारा घटिया किस्म के चावल जमा किए गए हैं, उनमें गौतम इंडस्ट्रीज से 580 क्विंटल, प्रभात राइस मिल से 29सौ क्विंटल, राजीव राइस मिल से 1160 क्विंटल, मारुती राइस मिल स्1ो 580 क्विंटल, शिवा राइस मिल से 580 क्विंटल, महावीर राइस मिल से 580 क्विंटल एवं सतगुरु राइस मिल से 580 क्विंटल चावल जमा कराया गया था, जिसे अब वापस कर अच्छी क्वालिटी के चावल गोदाम में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
चोरहटा गोदाम में पिछले वर्ष का चावल तकरीबन 3 हजार बोरी डम्प पड़ा हुआ है जिसे गोदाम प्रभारी द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवंटित नहीं किया है। दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के बाद पुराने चावल को डम्प करने तथा दुकानों को आवंटन न देने के मामले में चोरहटा गोदाम प्रभारी संजीव मिश्रा को दोषी मानते हुए उन्हें भी निलंबित कर दिया। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम अभिजीत अग्रवाल द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है।
निलंबित किए गए चोरहटा गोदाम प्रभारी संजीव मिश्रा द्वारा जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया गया है कि जो चावल गोदाम में पुराना पड़ा हुआ है, वह पुरानी खरीद का जरूर है परंतु उसे मिलरों द्वारा जनवरी में जमा कराया गया। ऐसी स्थिति में चावल का आवंटन नहीं किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि जब उक्त चावल जनवरी में जमा कराया गया था और वह पुराने लॉट का था। तो फरवरी के आवंटन में उसे सरकारी दुकानों के सुपुर्द कर देना चाहिए, जो गोदाम प्रभारी ने नहीं किया है। यही स्थिति पीटीएस स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम की बताई गई है, जहां के गोदाम प्रभारी श्री गुप्ता को 14 मार्च को निलंबित किया जा चुका है। खास बात यह है कि श्री गुप्ता को तब निलंबित किया गया, जब वह छुट्टी पर थे।