सतना में जल्द ही नजर आएगा रेल पटरी पर रेस्टोरेंट
सतना | रेलवे ने यात्रियों के साथ-साथ शहरवासियों को भी नए साल का गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है । सतना जंक्शन मे जल्द ही एक नई सौगात मिलेगी। स्टेशन के बाहर पटरी पर एक शानदार कोच खड़ा होगा। ये कोई यात्री डिब्बा नही बल्कि एक रेस्टोरेंट होगा। जिसके अंदर बैठकर लोग लंजीज व्यंजन का स्वाद चख सकेगे। इतना ही नहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी आॅर्डर पैक करा सकेंगे।
मंगलवार को जबलपुर मंडल में सतना, रीवा समेत 5 स्टेशनों मे कोच रेस्टोरेंट के लिए जारी किए गए टेंडर की निविदाएं खोली गई है। हालांकि अभी रेलवे की टेंडर समिति को उनके दस्तावेजों का सत्यापन करना है। दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद ही कोच रेस्टोरेंट खुलने का रास्ता साफ होगा। बताया जाता है कि स्टेशन के पूर्वी दिशा की तरफ आटों स्टैण्ड के पास एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज कार्यालय के बगल मे रेल रेसत्रां खोला जाएगा। जगह इस लिए चयनित की गई है ताकी यात्री व शहरवासी आसानी से पहुच सके। यहां पर पार्किगं के लिए भी पर्याप्त जगह है।
कबाड़ कोच से रेलवे कमाएगा 60 लाख हर साल
रेलवे अब अपनी आय बढ़ाने के लिए अनुपयोगी सम्पत्तियों का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि बेकार हो चुके कोचों को कबाड़ में बेचने की जगह उनमें रेस्टारेंट खोलने के लिए टेंडर मंगाए गए थे। जबलपुर, मदनमहल, कटनी, सतना और रीवा के 5 स्टेशनों को इसके लिए चुना गया था। जो टेंडर खुले हैं उन सभी को मिलाकर रेलवे का पांचों कोच रेस्टोरेंट से सालाना करीब 60 लाख रुपये की आय होना तय हो गई है। कोच रेस्टोरेंट से सबसे जादा आय रेलवे को सतना से होगी। कोच रेस्टोरेंट के लिए जो टेण्डर डाले गए उनमें कटनी स्टेशन के लिए करीब 18 लाख रुपये आई है। वहीं रीवा स्टेशन के लिए सिर्फ साढ़े 6 लाख रुपये की दर का न्यूनतम टेंडर आया है। सतना मे कोच रेस्टोरेंट की दर जबलपुर से करीब दो गुनी लगाई गई है।
कोच के अलावा मिलेंगी जगह आकर्षक होगा लुक
बताया जाता है कि सतना स्टेशन मे कोच रेस्टोरेंट के लिए 1 कोच रेलवे देगा। पटरी के ऊपर कोच होगा। जो जगह चिन्हित की गई हैं वहां पर संचालन करने वाले ठेकेदार को लगभग 12 वर्गफीट जगह दी जाएगी। इसमें से करीब 650 वर्गफीट क्षेत्र में कोच रखा जाएगा। बाहर खाना बनाया जाएगा। कोच की दीवारों पर पेंटिंग, पुरानी चीजें और केतली बल्ब से रेस्त्रां का लुक दिया जाएगा। इस रेस्त्रां में रोल्स से लेकर वेज और नॉनवेज हर तरह का खाना मिलेगा। रेस्त्रां लोगों को आकर्षित करें, इसके लिए इंटीरियर में काफी बदलाव किए जाएंगे। सिर्फ बाहर की बनावट में कोई फेरबदल नहींं होगा। कोच की दीवारों पर पेंटिंग के अलावा रेलवे से जुड़ी पुरानी चीजें, आसपास के पर्यटन स्थलों को दर्शाती तस्वीरों से लग्जरी लुक दिया जाएगा।