आईएएस और आईआईएम पासआउट हैं जिला पंचायत के नए सीईओ अग्रिम कुमार

आईएएस और आईआईएम पासआउट हैं जिला पंचायत के नए सीईओ अग्रिम कुमार

छिंदवाड़ा। आईएएस के साथ आईआईएम पासआउट अग्रिम कुमार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
वर्तमान में खरगौन जिले के कसरावद में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के रूप में पदस्थ अग्रिम कुमार अब जिला पंचायत, छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
वर्ष 2020 बैच के आईएएस अग्रिम कुमार आईआईएम बंगलुरु से एमबीए भी कर चुके हैं। कसरावद से पहले वह खरगोन जिले के ही महेश्वर में भी पदस्थ रह चुके हैं।