सतना में चौकीदार को बांधकर तीन करोड़ नगद और तीन किलो सोना ले उड़े बदमाश
सतना | शहर के एक नामी चिकित्सक के फार्म हाउस में धावा बोल कर बदमाशों ने नगदी और जेवरात समेत करोड़ों का माल लूट लिया। पारिवारिक सूत्र बताते है कि 3 करोड़ रुपए नगद और लगभग 3 किलो सोना बदमाश उड़ा ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सतना शहर के समीप सगमनिया के मगरेह में स्थित सर्जन डॉक्टर राजीव पाठक के फार्म हाउस में बीती रात डकैतों ने धावा बोल दिया। फार्म हाउस में उस वक्त सिर्फ चौकीदार बसंत लाल कोल था जिसे बदमाशों ने मारपीट कर बांध दिया था।
चौकीदार से मारपीट
बदमाशों ने चौकीदार पर चाकू से भी हमला किया और लूटपाट कर भाग निकले। बताया गया कि शहर में पाठक नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से फार्म हाउस रहने चले गए थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 3 करोड़ रुपए की नगदी भी अपने पास रख रखी थी। श्रवण पाठक पूर्व मंत्री रहे स्व बृजेन्द्र नाथ पाठक के भाई हैं।