फर्स्टक्राई के आईपीओ से किन प्रमुख हस्तियों को होगा नुकसान व किसे हो सकता है लाभ?
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस के आईपीओ से क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर, मैरिको के हर्ष मारीवाला और मणिपाल ग्रुप के रंजन पई को नुकसान हो सकता है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440-465/शेयर रखा गया है जबकि इन लोगों ने ₹487.44/शेयर पर कंपनी के शेयर खरीदे थे। वहीं, रतन टाटा और एमऐंडएम को आईपीओ से लाभ होगा।