राहुल ने जिस चप्पल को सिला था उसके लिए मिला ₹10 लाख का ऑफर: यूपी का मोची
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिस रामचैत नामक मोची की दुकान पर एक चप्पल की सिलाई की थी उसने बताया है, "इस चप्पल के लिए उसे ₹10 लाख तक का ऑफर मिला है व कई लोग झोला भर के पैसा देने को तैयार हैं।" हालांकि, रामचैत ने इस चप्पल को बेचने से इनकार कर दिया है।