ट्रोलर्स के निशाने पर शिल्पा-राज:मुंबई से बाहर गए शिल्पा और राज कुंद्रा, ढंका चेहरा देख लोग बोले- नई पोर्न फिल्म की शूटिंग है क्या

ट्रोलर्स के निशाने पर शिल्पा-राज:मुंबई से बाहर गए शिल्पा और राज कुंद्रा, ढंका चेहरा देख लोग बोले- नई पोर्न फिल्म की शूटिंग है क्या
lklkljvhhj hg

कमेंट्स में यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
यूजर्स ने राज कुंद्रा को न सिर्फ चेहरा छिपाने के लिए निशाने पर लिया बल्कि शिल्पा को भी जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- बुरा है भला है जैसाा भी है मेरा पति मेरा देवता है। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया- हू इज राज कुंद्रा किसने बोला था? एक यूजर ने कहा- लगता है नई पोर्न फिल्म आने वाली है। एक और ने यही तंज कसते हुए लिखा- एक और पोर्न की शूटिंग के लिए जा रहे हो।

हिमाचल गए थे शिल्पा राज
हाल ही में राज कुंद्रा शिल्पा के साथ हिमाचल में ज्वाला देवी और मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। पोर्न केस के बाद राज कुंद्रा की शिल्पा के साथ यह पहली पब्लिक अपीयरेंस था। कुंद्रा को करीब 2 महीने बाद सितंबर में जमानत मिली थी।

रिहाई के दिन भी वे निराश दिखे थे और तभी से लो प्रोफाइल बने हुए हैं। अभी तक उनकी पब्लिक अपीयरेंस भी कम ही हुई है और वे सोशल मीडिया से भी गायब हैं।