डकैत गौरी यादव ने वन कर्मियों को पीटा, मांगी 4 लाख की रंगदारी

सतना। एमपी- यूपी की सीमा में सक्रिय 1 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह ने रविवार की शाम कर्वी जिले में वन कर्मियों को लाठी-डंडे और बंदूक की बट से पीटकर चेकडेम का काम रुकवा दिया, काम शुरु करने के बदले डकैत गौरी ने 4 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। डकैतों की पिटाई से 2 वनकर्मी घायल हुए हैं। डकैतों के द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारियों के अलावा कर्वी पुलिस मौके पर पहुंची। 
चेकडेम के निर्माण कार्य में 

लगी थी वनकर्मियों की ड्यूटी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कर्वी जिले के बहिलपुरवा थानान्तर्गत मानिकपुर वन परिक्षेत्र के ददरी बीट में वन विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत जल संरक्षण के लिए चेक डेम का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में दो दर्जन से ज्यादा श्रमिक लगे हुए थे। काम पूरा कराने के लिए वन कर्मियों की भी ड्यूटी लगी हुई थी। रविवार की अपरान्ह 4 बजे के करीब डेढ़ लाख का इनामी गौरी यादव अपने साथियों के साथ चेक डेम के पास पहुंचा। बंदूक की नोंक पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को डरा- धमका कर भगा दिया।

बंदूक की बट और डंडों से पीटा 
चेक डैम निर्माण में काम कर रहे श्रमिकों को भगाने के बाद डकैत गौरी यादव और उसके साथियों ने वन कर्मी मथुरा प्रसाद निवासी जमुनिहाई और वंशीधर यादव निवासी बेलहरी को गन प्वाइंट पर ले लिया। गन प्वाइंट पर लेने के बाद डकैत गौरी ने वन कर्मियों को धमकाया कि अधिकारियों तक संदेशा पहुंचा देना कि बिना चार लाख रुपए दिए अगर काम शुरू हुआ तो श्रमिकों को गोली मार दी जाएगी। धमकी देने के बाद गौरी और उसके साथियों ने दोनो वन कर्मियों की लाठी-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमीपूर्वक पिटाई की। वन कर्मियों को पीटने के बाद डकैत गौरी यादव गिरोह के सदस्यों के साथ जंगल की तरफ निकल गया। 

रेंजर ने दर्ज कराई शिकायत 
वन कर्मियोंं के साथ मारपीट कर 4 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में मारकुंडी रेंजर रमेश यादव के द्वारा बहिलपुरवा थाना में सोमवार को शिकायती आवेदन दिया गया। आवेदन में कहा गया कि चेक डेम निर्माण में लगे वन कर्मियों के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगी गई है। मारपीट करने वाले असलहा धारी बदमाश ने स्वयं का परिचय डकैत गौरी यादव के रूप में दिया है। इस मामले में बहिलपुरवा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। 

सड़क ठेकेदार से भी मांगी थी 7 लाख की रंगदारी 
28 दिसम्बर को डकैत गौरी यादव के द्वारा ददरीमाफी से मारकुंडी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को डरा- धमका कर भगा दिया था। मुंशी को धमका कर ठेकेदार से 7 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की थी। सड़क का ठेका पूर्व ब्लाक प्रमुख और भाजपा नेता जयप्रकाश पांडेय के पास है। ठेकेदार पांडेय के द्वारा मामले की शिकायत कर्वी एसपी से की गई थी। डकैत गौरी के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद सड़क निर्माण का काम अब तक चालू नहीं हो पाया है। डकैतों की दहशत के कारण श्रमिक काम पर आने को राजी नहीं हैं। 

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसर 
डकैतों के जाने के बाद घायल वन कर्मियों ने मोबाइल से अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। जानकारी लगते ही कर्वी के डीएफओ कैलाश प्रकाश, मारकुंडी रेंजर रमेश यादव व वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा घायल वन कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कर्वी के डीएफओ प्रकाश का कहना है कि डकैत गौरी यादव ने चेक डेम का काम करवा रहे वन कर्मियों के साथ मारपीट कर 4 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। डकैतो के द्वारा मारपीट किए जाने से सोमवार को चेक डेम का काम बंद रहा।