कोरोना टीका: 13 मार्च को यहां लगेगी वैक्सीन
सतना | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण कि मतदान केंद्रवार कार्य योजना अनुसार 13 मार्च 2021 को विकासखंड मैहर के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल मैहर में मतदान केंद्र प्राथमिक शाला गोलामठ मंदिर क्रमांक-7, आंगनवाड़ी केंद्र गोलामठ क्रं-8, शासकीय प्राथमिक शाला हरदुआ कला-9 अंतर्गत हनुमान टोला, किला चैक, मदारछल्ला, हरदुआ, विकासखंड अमरपाटन के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल अमरपाटन में मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल पडक्का अमरपाटन क्र-6, मंगल भवन क्र-7, पुराना तहसील कार्यालय क्र-8 अंतर्गत पडक्का, जवाहर ताम्रकार के घर से टेलीफोन आॅफिस, थाना, कुचवधियान अभय आश्रम के सामने, विकासखंड कोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में शा.उ.मा.वि. क्रमांक-9, 10, 11, शा. शिक्षा गारंटी शाला कुम्हरान टोला क्र-12 अंतर्गत किला रोड, बेल्दरान टोला, बघेलन टोला, गढ़ी टोला, शांति नगर, कुम्हरान टोला, विकासखंड नागौद के टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में शा.उ.मा.वि. कन्या नागौद नया भवन क्र-7, 8, 9, 10 अंतर्गत खेरवा टोला, उंचवा टोला, अस्पताल चैराहा, शैलेंद्र नगर, गढ़ी टोला, बजरंग कॉलोनी नई बस्ती, पावर हाउस मोहल्ला में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
डीएच के अलावा जिले में
शहरी क्षेत्र सतना के जिला चिकित्सालय सतना में मतदान केन्द्र बूटी बाई स्कूल क्रमांक-194, 195, 196, होली चाइल्ड विद्यालय धवारी क्र-209, 210 अंतर्गत धवारी, जवाहर नगर पश्चिमी, प्रेम विहार, किशन बिहार, धवारी अहिरान मोहल्ला, विकासखंड रामनगर के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में शा.मा.शाला बालक रामनगर क्र-7, शा.मा.शाला भिटारी क्र-8, 9 अंतर्गत बंदरखा, अखाड़ा मंदिर, स्कूल टोला भिटारी, पाण्डेय टोला, कोरियान टोला, पटेल टोला, करौंदिया, विकासखंड रामपुर बघेलान के सामु. स्वा. केन्द्र रामपुर बघेलान में मतदान केन्द्र शा.प्रा. शाला कुर्मिहा टोला क्र-7, शा.कन्या हाई स्कूल रामपुर क्र-8, 9 अंतर्गत नेमुआ भाट, कुर्मिहा टोला, बाजार रोड, पवार मोहल्ला, लोहरान मोहल्ला, निगमान मोहल्ला, भठान मोहल्ला, विकासखंड उचेहरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा के मतदान केन्द्र शा.कन्या हाई स्कूल क्र- 6, 7, 8 अंतर्गत बाजार रोड, दुर्गा मंदिर टोला, ताम्रकार कॉलोनी, कछियान टोला, खरकौनी टोला, मैहर रोड, शुक्लान टोला तथा विकासखंड मझगवां के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां के शा.पूर्व मा.विद्या. बस स्टैण्ड क्र-9, 10 अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के नागरिक संबंधित नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।