रीवा में बना रिकार्ड: एक ही दिन में सामने आए 57 कोरोना मरीज

रीवा | जिले की स्थिति कोरोना को लेकर भयावाह होती जा रही है। इस वर्ष रिकार्ड एक दिन में 57 नए मरीज मिले हैं। इससे भी गंभीर बात यह है कि जिले में कोरोना वैक्सीन का टोटा हो गया है। पिछले दो दिनों से महज 2 केंद्रों में ही टीकाकरण किया जा रहा है। पॉजिटीविटी रेट भी साढ़े 7 से अधिक हो गया है। रीवा शहर की हालत खराब है। अकेले यहां 42 मरीज ट्रेस हुए हैं।

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हैरानी में डाल दिया है। यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर मरीजों की संख्या बढ़ कैसे रही है। फिलहाल अधिकारी कोरोना चेन का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। यही वजह है कि सोमवार को रिकार्ड 57 नए मरीज मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक रीवा शहर के 42 मरीज शामिल हैं। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में यदि अब लोग कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किए तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमला के साथ पुलिस भी लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है।

249 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
सोमवार की स्थिति में जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 249 पहुंच गई है। अब तक जिले में 4 हजार 622 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 4 हजार 337 कोरोना को मात दे चुके हैं। हालाकि इस बीच 36 को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है।748

748 व्यक्तियों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 748 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच कराया गया है। जिसमें 554 जांच बायरोलॉजी लैब से कराई गई, जिसमें 47 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एंटीजेन किट से की गई 194 व्यक्तियों की जांच में 10 पॉजिटिव बताए गए हैं। इस तरह से जिले में सोमवार को पॉजिटीविटी रेट साढ़े 7 फीसदी से अधिक पहुंच गया है।

986 व्यक्तियों को लगाई गई वैक्सीन
सोमवार को भी जिले के महज 2 केंद्र यानी जिला चिकित्सालय और संजय गांधी अस्पताल में टीकाकरण किया गया है। यहां पर 986 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। यह स्थिति वैक्सीन की शार्टेज से उत्पन्न हुई है। सोमवार को 982 व्यक्तियों को पहली डोज एवं 4 को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया है।