छात्रों का होगा बीमा, चिकित्सकों को मिलेगा आयुष्मान योजना का बकाया

रीवा | शनिवार को आयोजित हुई श्यामशाह मेडिकल कॉलेज स्वाशासी समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई। प्रभारी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेडिकल छात्रों के दुर्घटना बीमा कराने पर सहमति बनी है। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सकों की अटकी प्रोत्साहन राशि के भुगतान को स्वीकृति दी गई है। वहीं अस्पताल में मेंटीनेंस और आवश्यक उपकरण खरीदी  को भी हरी झंडी मिली है।

उल्लेखनीय है कि श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में कार्यकारिणी की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जानी चाहिए, लेकिन कोरोना संक्रमण कॉल के चलते यह बैठक पिछले कई माह से नहीं हो पाई थी। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए थे। यही वजह है कि जानकारी प्रभारी कमिश्नर व कलेक्टर इलैयाराजा टी तक पहुंची थी। जिनके आदेश पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे से बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कमिश्नर इलैयाराजा टी ने की।

जिसमें मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में एक दर्जन से अधिक एजेंडों को रखा गया था। जिसमें कईयों पर सहमति बनी है। मुख्य रूप से आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान सितंबर 2020 से अटका था, जिसे भुगतान करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मेडिकल छात्रों का दुर्घटना बीमा कराने की सहमति बनी है। इसके लिए पांच बीमा कंपनियों से प्रस्ताव मंगाया गया है। इसी सत्र से छात्रों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा।

24 लाख में होगी सुपर स्पेशलिटी की सफाई
बैठक में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साफ-सफाई व्यवस्था के मुद्दे को भी रखा गया था। इसमें हर वर्ष 24 लाख रुपये के व्यय होना बताया गया। जिसे कार्यकारिणी की बैठक में स्वीकृति दी गई है। अब 24 लाख रुपये सालाना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साफ-सफाई में खर्च किए जाएंगे। इसका भुगतान मेडिकल कॉलेज से किया जाएगा।

1 करोड़ मेंटीनेंस और इंटीरियर के लिए स्वीकृत
अस्पताल के कई वार्ड जर्जर हैं, यहां पर छत टपकती है। बिजली व पानी की व्यवस्था भी दम तोड़ रही है। ऐसे में इसके लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे संजय गांधी और गांधी मेमोरियल अस्पताल का मेंटीनेंस किया जाएगा। इसके लिए कूलर एवं पंखे भी इसी राशि से लगाए जाएंगे। यह निर्णय गर्मी और बारिस के सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पैथालॉजी में आएंगे 30 लाख के उपकरण
संजय गांधी अस्पताल के पैथालॉजी में लगे उपकरण पुराने हो चुके हैं। कुछ जांच उपकरण अभी तक थे ही नहीं, जिसके चलते मरीजों को जांच के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लिहाजा उपकरण खरीदी के लिए पैथालॉजी विभागाध्यक्ष की ओर से 30 लाख रुपये की बजट की मांग की गई थी। बैठक में इसे स्वीकृति प्रदान की गई है।

एसएनसीयू में लगाया जाएगा एसी
गांधी मेमोरियल अस्पताल के एसएनसीयू में हमेशा क्षमता से अधिक बच्चे भर्ती रहते हैं। ऐसे में यहां पर गर्मी के दिनों में हालत खराब रहती है। लिहाजा इस वार्ड में एसी लगाने के एजेंडा स्वीकृत किया गया है। एसएनसीयू में एसी लगाने के लिए 8 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं।