स्वच्छता में प्रथम इंदौर शहर में बढ़ा वायु प्रदूषण

इंदौर। लॉकडाउन में कभी सबसे स्वच्छ आबोहवा देखने वाले शहर का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। साल के शुरूआती तीन दिनों में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है। इससे आम व्यक्ति को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। जानकारी के अनुसार नंवबर के अंतिम दिनों में 100 से नीचे आया एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) दिसंबर से फिर से बढ़ने लगा है।

दिसंबर के शुरूआती दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, जो जनवरी में भी कायम है। रविवार दोपहर एक बजे की मॉनिटरिंग में तो पार्टिक्युलेट मैट 2.5 (पीएम 2.5) का उच्चतम स्तर 308 तक पहुंच गया था, जबकि एक्यूआइ 243 तक पहुंच गया था। इस प्रदूषण में रहने से लोगों में सांस लेने की तकलीफ हो सकती है। जबकि 31 दिसंबर को 214, एक जनवरी को 263 और दो जनवरी को इसका औसत 226 था। एक्सपर्ट के अनुसार बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। 

यह वृद्वों और बच्चों के साथ सांस के रोगियों के लिए काफी परेशानी कारक हो सकता है। गौरतलब है कि शहर में डीआइजी आॅफिस पर लगी रियल टाइम पॉल्युशन मशीन के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड की बेवसाइट पर लगातार प्रदर्शित होते रहते हैं और हर कुछ देर में अपडेट भी होते रहते हैं। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों कोठारी मार्केट, सांवेर रोड और सत्यसांई चौराहे पर मैन्युअल मशीनों से भी मॉन्टिरिंग की जाती है, लेकिन मैन्युअल मशीनों और रियल टाइम मशीनों के आंकड़ों में अंतर आता है। इस संबध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी निर्देश दे रखे है।