PM मातृ वंदना योजना: 70 लोगों से होगी साढ़े तीन लाख की वसूली, नोटिस जारी

रीवा | जिले के नईगढ़ी ब्लाक अंतर्गत खर्रा में एक वर्ष पूर्व किए गए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फर्जीवाड़े में 72 लोगों के खिलाफ की गई एफआईआर के बाद अब उन्हें वसूली की नोटिस तहसीलदार दी गई है। खास बात यह है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों अपात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिए जाने के बाद जब मामला प्रकाश में आया तब जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर मुरली पाण्डेय को सेवा से पृथक कर दिया गया। इतना ही नहीं तत्कालीन कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने इस पर एसपी रीवा को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र जारी किए थे। 

चल रही थी जांच
तत्कालीन कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव द्वारा दिए गए एफआईआर के निर्देश पर किए गए प्रकरण पंजीबद्ध के बाद पूरी जांच की गई। जिस पर यह पाया गया था कि कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ योजना में 70 अपात्र हितग्राहियों के खाते में 5-5 हजार रुपए की राशि भेजी गई थी। कुल साढ़े तीन लाख रुपए के फर्जीवाड़े के बाद तहसीलदार द्वारा राशि वसूली की नोटिस जारी कर दी गई है। माना यह जा रहा है कि शासन की साढ़े तीन लाख रुपए राशि जो फर्जीवाड़े से भेजी गई थी उसकी वसूली अपात्र हितग्राहियों से की जाएगी। 

भोपाल की टीम ने की थी जांच
महिला बाल विकास संचालनालय भोपाल से गठित की गई जांच टीम में नईगढ़ी ब्लाक के खर्रा सेक्टर में किए गए फर्जीवाड़े का बारीकी से जांच की थी। जिस पर यह पाया गया था कि जिला कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर मुरली पाण्डेय द्वारा कार्यालय की आईडी से इस फर्जीवाड़े का अंजाम दिया  है। भोपाल की जांच टीम ने इस पूरे फर्जीवाड़े में 70 अपात्र हितग्राहियों सहित कम्प्यूटर आपरेटर मुरली पाण्डेय एवं एक अन्य व्यक्ति पुरूषोत्तम पाण्डेय को दोषी माना था। 

इन पर हुई थी एफआईआर
नईगढ़ी ब्लाक के खर्रा सेक्टर में किए गए फर्जीवाड़े के बाद कम्प्यूटर आपरेटर मुरली पाण्डेय, पुरूषोत्तम पाठक तथा हितग्राही प्रवीण साकेत कैछुआ, प्रियंका मिश्रा बेलहा, रानी साकेत नीबी 540, सुनीता साकेत नीबी, सरोज साकेत नीबी, रत्ना विश्वकर्मा छदनहाई, सुमन नामदेव छहनहाई, रेखा उपाध्याय खर्रा 192, सुधा साकेत खर्रा, ममता कोरी मनकहरी, सविता साकेत मनकहरी नं. 1, रीना साकेत मनकहरी नं. 2, श्यामकली साकेत मनकहरी नं. 2, रज्जू साकेत सोनवर्षा, शकुन्तला सिंह हरिया नं. 2, ऊषा देवी साकेत हरिया नं. 2, सोनम चतुर्वेदी बहर, सुनीता कोल बदउआ 662, सरोज यादव पथरहा, सीमा तिवारी बदउआ 662, तेरसी देवी साकेत बदउआ 662, सरमिना साकेत नीबी 543, सुनीता तिवारी डेढ़ ताल, उर्मिला प्रजापति बहर, रेखा सोनी खर्रा 179, प्रेमिला लेरूआ, राधा साकेत लेरूआ, शांति साकेत लेरूआ सहित 72 लोगों से राशि वसूली की जाएगी।