राज्यमंत्री श्री पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
सतना | प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। परेड के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल के साथ कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना ने आकर्षक मार्च पास्ट एवं हर्ष फायर किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा भारतीय गणतंत्र के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुक्त आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। परेड में जिला सशस्त्र बल सतना पुलिस और होमगार्ड की 6 प्लाटूनें शामिल रहीं, जिनका नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने किया। विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झाकियां निकाली गई। विभागों की विकासपरक झाकियों में महिला बाल विकास की लाड़ली लक्ष्मी योजना एक्सप्रेस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की जल-जीवन मिशन, जिला पंचायत की नदी पुनर्जीवन जल संरक्षण, स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं कोरोना वैक्सीनेशन सहित पशु चिकित्सा विभाग, जेल विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि एवं आत्मा परियोजना, शिक्षा तथा वनमंडल सतना की झाकियां प्रमुख रहीं।
इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, जुगुल किशोर बागरी, जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह, पूर्व महापौर ममता पांडेय, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम अमनवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, वन मंडलाधिकारी राजेश राय सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।