स्वास्थ्य मंत्री ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण
रायसेन। रायसेन जिले का सबसे पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रभुलाल पंथी को लगाया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। चौधरी ने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा भी की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वैक्सीनेशन सेन्टर में प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा आॅब्जर्वेशन कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों को टीकाकरण के प्रोटोकाल को पूरा करने के निर्देश दिए।
पूरे प्रदेश के टीकाकरण के संबंध में राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही आम लोगों में भी खुशी है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री सहित सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा, डॉ. बीबी गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र मीणा सहित अनेक नर्सों तथा स्वास्थ्य कमिर्यों द्वारा भी कोविड टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने टीका लगवाने वाले डॉक्टरों को बधाई दी है।
वैक्सीन की खुशी, थिरके डॉक्टर
ग्वालियर में वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर खुशी में जमकर झूमे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश के बाद जिले की पहली वैक्सीन जेएएच के ट्रामा सेंटर के सफाई कर्मचारी रघुवीर बाल्मीकि को लगाई गई।
वालंटियर बनने की इच्छा
देश में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान आया है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए वालंटियर बनने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन को लेकर सवाल भी पूछा है। दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा- केंद्र सरकार को-वैक्सीन और कोवीशील्ड को आपात मंजूरी दी है। यदि केंद्र सरकार आपात स्थिति पर अपना मत स्पष्ट करे तो मुझे खुशी होगी।
वैज्ञानिकों को किया प्रणाम
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 'मैन आॅफ आइडियाज' हैं। उन्होंने समय रहते संकट को पहचान लिया था। कोरोना के नियंत्रण के लिए देश में उनके द्वारा किए गए प्रयास ऐतिहासिक हैं। कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण और आज से अभियान के रूप में देशव्यापी स्तर पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ है।