किसानों के हित और कल्याण के लिए हैं नए कानून: शुक्ल
रीवा | निपनिया रावतपुरा गेट के पास आज वृहद किसान सम्मेलन मुख्य अतिथि रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के उपस्थिति में सम्पन्न हुया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रमणि पाठक ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक दुबे, डॉ. अनीश सिद्दीकी एवं डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, मुस्लिम सोनू रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आज मोदी की सरकार ने जो किसानों के हित के और कल्याण के लिए नए कानून बनाए हैं वह किसानों के हित व कल्याण के लिए हैं। दूसरे दल के लोग भ्रामक प्रचार कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं लेकिन देश की जनता मोदी पर अपना विश्वास और समर्थन लगातार दे रही है और नए किसान कानून के समर्थन में आज देश का किसान मोदी के साथ है।
मोदी ने किसानों के सम्मान के लिए 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की। इसी क्रम में प्रदेश की शिवराज सरकार 4 हजार रुपए किसान निधि किसानों को दे रही है। रीवा में बाणसागर का पानी कई वर्षों पूर्व आ जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेसी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और किसानों के साथ बहुत बड़ा अपराध किया लेकिन भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए बाणसागर का पानी हर खेत में पहुंचाने का काम किया। जिससे आज रीवा का किसान खुश है।
रीवा विधायक ने कहा कि हम रीवा को देश का सबसे अच्छा शहर रीवा बनायेंगे और यह सिर्फ किसानों की खुशहाली पर ही संभव हो सकेगा और हम सभी मिलकर ऐसा करेगे दिखायेंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विवेक दुबे ने कहा कि किसानों को खेती को अब लाभ का धंधा बनाना चाहिए उसके लिए किसानों को मोदी के लाए कानून का समर्थन का अपनी आय में वृद्धि करना चाहिए। किसान सम्मेलन को डॉ. संतोष पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री शुक्ला ने रीवा को विकास की धारा से जोड़ दिया है हम सब उनके आभारी हैं। इंद्रमणि पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की निपनिया में सबसे बड़ी समस्या बेसहारा गाय और जानवर के द्वारा फसलों के नुकसान की है जिस पर ध्यान दिया जाए और गौमाता के गोबर से उपयोग की कोई वस्तु तैयार की जाए जिसके जिससे लोग गौमाता को रोड पर न छोड़ें।
कार्यक्रम में आभा पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निपनिया में सबसे बड़ी समस्या नशा की है। निपनिया में शराब और कोरेक्स की बिक्री होने के कारण यहां के लोग नशे के आदी हो गए हैं जिसके कारण यहां के परिवार काफी परेशान हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि राम नरेश तिवारी ने किया जबकि आभार तरुरेन्द्र शेखर पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, टीआई कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह, कपिल देव, दीपू पांडे, प्रकाश पाठक, उपेन्द्र चन्द्र दुबे, प्रकाश सोनी, शिखा सचदेवा, दिनेश तिवारी, मंजू तिवारी, ओम नारायण तिवारी, आनंद पांडे, पवन तिवारी, खगेश नाथ गर्ग, चंद्रकांत शुक्ला, हीरा यादव, डॉ. दिनेश पाठक आदि मौजूद रहे।