डकैत गौरी यादव ने सड़क ठेकेदार से मांगी 7 लाख रुपए की रंगदारी

सतना | 1 लाख 50 हजार रुपए के इनामी डकैत गौरी यादव ने सड़क ठेकेदार से 7 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। डकैत गौरी के द्वारा धमकाए जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रमिक दहशत में हैं। दहशत के चलते श्रमिक काम करने नहीं आ रहे जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य ठप्प हो गया है। सड़क ठेकेदार के द्वारा कर्वी एसपी को शिकायती आवेदन देकर सुरक्षा की मदद मांगी गई है। 

कैम्प में पहुंचकर मुंशी को धमकाया 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले की सीमा से लगे कर्वी जिले के मारकुंडी थानान्तर्गत ददरी माफी से मारकुंडी तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। मंगलवार को निर्माण कार्य में लगे श्रमिक अपना काम कर रहे थे। शाम 5 बजे के करीब चार हथियारबंद डकैत जंगल तरफ से पैदल आए, डकैतों ने काम कर रहे श्रमिकों से ठेकेदार के संबंध में पूछताछ की, श्रमिकों ने कहा कि काम करवा रहे मुंशी ही जानकारी दे पाएंगे तब डकैतों ने मुंशी को पकड़कर धमकाया कि 7 लाख रुपए तय समय में पहुंचा देना वरना निर्माण कार्य बंद कर दो। मुंशी ने बताया कि एक डकैत ने स्वयं का परिचय गौरी यादव के रूप में दिया। डकैत गौरी ने रुपए पहुंचाने के लिए ठेकेदार तक संदेशा देने के लिए धमकाया। 

3 करोड़ का है प्रोजेक्ट 
जानकारी के अनुसार ददरी माफी से मारकुंडी तक 5 किमी ज्यादा लम्बाई की सम्पर्क मार्ग का सड़क निर्माण का ठेका भाजपा नेता जयप्रकाश पांडेय को मिला है, निर्माण कार्य की लागत 3 करोड़ रुपए की है। डकैत गौरी यादव के द्वारा सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर 7 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के बाद दहशतजदा सड़क ठेकेदार भाजपा नेता ने सुरक्षा के लिए कर्वी एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गोहार लगाई है। बताया गया कि निर्माण स्थल पर डकैत गौरी यादव के द्वारा रंगदारी के लिए धमकाए जाने के बाद श्रमिक डरे हुए हैं। 

थाना प्रभारी अनभिज्ञ एसपी ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश 
डकैत गौरी यादव के द्वारा सड़क ठेकेदार के द्वारा 7 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड किए जाने की वारदात से मारकुंडी पुलिस अनभिज्ञ है। मारकुंडी थाना प्रभारी रमेश चन्द्र का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा थाने मे कोई शिकायत नही की गई है। ठेकेदार ने संभवत: एसपी से मिलकर आवेदन दिया है। उधर इस मामले में सड़क ठेकेदार का शिकायती आवेदन मिलने पर कर्वी एसपी अंकित मित्तल ने पूरे मामले की जानकारी तलब कर पुलिस गश्त बढाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यकता पडी तो पुलिस बल तैनात किया जाएगा। डकैत गौरी यादव और उसके साथियों की तलाश के लिए दस्यु उन्मूलन अभियान में लगी पुलिस टीम को लगाया गया है।

नहीं आए श्रमिक बंद हुआ काम 
कुख्यात डकैत गौरी यादव के द्वारा 7 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए धमकाया गया कि यदि रुपए नहीं मिले तो निर्माण कार्य में लगी मशीनरी नष्ट कर दी जाएगी। जो श्रमिक काम करते मिले उन्हें गोली मार दी जाएगी। डकैत गौरी यादव की धमकी से निर्माण कार्य में लगे श्रमिक दहशत में है। डर के मारे श्रमिक काम करने के लिए नहीं आ रहे हैं। बताया गया कि डकै त गौरी यादव के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है।