प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
भोपाल | मध्यप्रदेश में शुक्रवार को चक्रवात का असर दिखा। सुबह से ही घने बादल छाए रहे। तेज हवाएं चलीं। कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, सागर, रायसेन, विदिशा, के शमशाबाद क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा। वहीं, राजधानी में शाम करीब 7 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। शाम को आंधी से बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में गरज -चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा ओले भी गिर सकते हैं।
इन जिलों में आज भी हो सकती बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 13 और 16 मार्च से अगले दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तरह का मौसम शनिवार दोपहर तक बना रहेगा। इस दौरान विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। शनिवार शाम से मौसम साफ होने के भी आसार हैं। शुक्रवार को सागर, सीहोर समेत जिले में दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। सीहोर, सागर में खेतों में कटी पड़ी गेहूं और चने की फसल भींग गई, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
बिजली गिरने से तीन की मौत
लखनादौन के ग्राम जमुआ (गोटीटोला) में खेत में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरी। घटना में फूलसिंह इनवाती (60) व रामचरण इनवाती (45) की मौत हो गई। बिजली गिरने से घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में बगदिया जटवारा सोंसर रोड पर बाइक सवार युवक पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।