दूसरी लहर हुई खतरनाक, पहली बार मिले 2777 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 16 लोगों की मौत
भोपाल | प्रदेश में एक दिन में नए मरीजों की संख्या के मामले में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 26,514 सैंपल की जांच में 2,777 मरीज मिले। इसके पहले पिछले साल 19 सितंबर को 2607 मरीज मिले थे। प्रदेश में संक्रमण दर पिछले 5 दिन से 10 फीसद से ऊपर बनी हुई है। भोपाल में तो 20 फीसद से ज्यादा सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं। मिले मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 3 लाख 834 हो गई है। चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। अभी हर दिन 10 से 12 मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अलग-अलग जिलों में 16 मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक 3 मरीजों की मौत इंदौर में और दो की जबलपुर में हुई है। अन्य जिलों में एक-एक मरीजों ने दम तोड़ा है।
प्रदेश में हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 2700 के पार पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन 1500 के आसपास बनी हुई है। इस कारण सक्रिय मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार की स्थिति में प्रदेश में कुल 19 हजार 336 सक्रिय मरीज थे। इनमें करीब 70 फीसद होम आइसोलेशन में हैं। बाकी मरीजों का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इंदौर में रिपोर्ट में 682 नए मरीज मिले, जो पूरे कोरोना काल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 8 दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है और इतने दिनों में 5034 संक्रमित मिल चुके हैं। रात में 4246 सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही। मार्च से लेकर अब तक की बात करें तो संक्रमण दर बढ़ रही है।
8000 सैंपलों की जांच अटकी, 30 हजार से ज्यादा लिए थे सैंपल
प्रदेश सरकार ने हर दिन 30 हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य रखा है। 2 दिन से 30 हजार से ज्यादा सैंपल लिए भी जा रहे हैं, लेकिन हर दिन जांच इतने सैंपलों की नहीं हो पा रही है। पूरे प्रदेश में रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर मिलाकर 30000 से ज्यादा सैंपल लिए गए, जबकि जांच सिर्फ 26,514 सैंपलों की ही हो पाई। 8000 सैंपल की जांच नहीं हो पाई थी। बुधवार को भी करीब 5000 सैंपल की जांच लंबित थी।
छिंदवाड़ा में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, इक्का-दुक्का लोग आए नजर
छिंदवाड़ा। गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुआ 88 घंटे का लॉकडाउन शुक्रवार को प्रभावी नजर आ रहा है। महाराष्ट्र से बसों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है, वहीं अंतर जिला बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहा। पुलिस की टीम लगातार गस्त लगाकर लोगों को घर में ही रहने की समझाइश दे रही है। छिंदवाड़ा जिले के नगरीय क्षेत्रो में तथा शहर से लगे 5 किमी तक के एरिये में 1 अप्रैैल रात्रि 10 बजे से सोमवार 5 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 88 घंटे का लॉकडाउन रहेगा।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में 6-14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।