भाजपा नेता समेत 3 की गई जान, 1दिन में सर्वाधिक 127 मरीज मिले
सतना | जिले में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है, चिंता की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढने के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ रहा है। सोमवार को कोविड संक्रमण ने जहां एक भाजपा नेता समेत तीन लोगों की जिंदगी लील ली वहीं 127 नए मरीजों के सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस मामले में सोमवार को एक बड़ी लापरवाही भी सामने देखी गई है।
संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार
सोमवार को जिले में 127 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिले में एक दिन में संक्रमित मरीजों के मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इनमें से 64 मरीज आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में पॉजटिव आए हैं जबकि अन्य संक्रमित एंटीजन रिपोर्ट में पॉजटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को जिले के 19 फीवर क्लीनिक में एंटीजन टेस्ट में जिला अस्पताल में 25, सिविल अस्पताल मैहर में 9, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में 7, उचेहरा अस्पताल में 2, रामनगर अस्पताल में 9, मझगवां अस्पताल में 2, कोठी अस्पताल में 6 एवं रामपुर बाघेलान अस्पताल में किए गए टेस्ट में 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
भाजपा नेता समेत दो लोगों की जान सोमवार को कोविड संक्रमण से चली गई। सांस लेने में तकलीफ व स्वास्थ्य बिगड़नें पर बैजनाथ चौधरी को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार मैहर से एक युवक को तबियत बिगडने पर मैहर अस्पताल लाया गया जहां से उसे रीवा रेफर किया गया। बताया जाता है कि रीवा ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
लापरवाही: रैपिड में पाजिटिव, मौत के बाद दे दी लाश
बिरसिंहपुर क्षेत्र से जिला अस्पताल पहुंची एक महिला को रैपिड टेस्ट में पाजिटिव पाया गया जिसके बाद उसे आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। बताया गया कि सोमवार की सुबह उसे आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजा जा रहा था तभी उसकी सांसे थम गई। बताया जाता है कि महिला की मौत के बाद उसके शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। जिला अस्पताल प्रबंधन ने हालांकि महिला के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है। कोविड एक्सपर्ट के अनुसार ऐसी लापरवाही गंभीर हो सकती है क्योंकि यदि आरटीपीसीआर की जांच में महिला पाजिटिव मिली तो फिर उससे फैलने वाले संक्रमण के लिए जिम्मेदार कौन होगा?
अब रात साढ़े 9 बजे तक होगा टीकाकरण
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीकाकरण के कार्य में तेजी लाए जाने के साथ ही इसके समय में बढोत्तरी किए जाने का निर्णय लिया गया है। शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में अब टीकाकरण रात 9.30 बजे तक किया जाएगा।