जबलपुर के बरगी बांध का जलस्तर बढ़ा, कल खोले जाएंगे गेट
- सुबह 9 बजे बांध का जलस्तर 418.15 मीटर पर पहुंच गया जो इसकी उपयोगी जल क्षमता का 62% (1983 mcm) है।
- अनुमान है कि कल, 29 जुलाई 2024 को दोपहर तक बांध का जलस्तर लगभग 419 मीटर तक पहुंच जाएगा, जो निर्धारित स्तर से ऊपर है।
- बांध में 2144 घन मीटर प्रति सेकंड जल की आवक हो रही है।
- जल स्तर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, कल 29 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे 7 गेट औसत ऊंचाई 1.07 मीटर तक खोले जाएंगे, जिससे 1007 घन मीटर (35562 घन फुट) प्रति सेकंड जल की निकासी की जाएगी।
- गेट खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी।